यूपी इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन के पहले रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने उत्तर प्रदेश में दस करोड़ का निवेश की घोषणा की। साथ ही एक लाख लोंगो को रोजगार देने की बात कही है।
मुकेश अंबानी ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश की मदद के लिए तैयार है। मुकेश अंबानी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए कहा कि अगले तीन साल में जियो प्रदेश में दस हजार करोड़ का निवेश करेगा। साथ ही यह भी कहा कि इसके जरिये यहां पर एक लाख लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा।
मुकेश अंबानी ने यूपी के विकास को लेकर कहा कि वह हर स्तर पर मदद करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यूपी का सेवा करने का मौका मिले, यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सेवा करने के उद्देश्य से ही मैं आज यहां पर उपस्थित हुआ हूं। उन्होंने कहा कि यह नया उत्तर प्रदेश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र का सपना है कि उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बने।उन्होंने कहा कि हम जियो को हर गांव में लेकर जाएंगे।
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ने अभी तक 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश उत्तर प्रदेश में किया है। अगले तीन साल में जियो के माध्यम से करीब एक लाख लोगों को यूपी में रोजगार मिलेगा।