एंड टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘भाबी जी घर पर है’ की ‘गोरी मेम’ के किरदार से दर्शकों के दिलों पर छा जाने वाली लोकप्रिय एक्ट्रेस सौम्या टंडन के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सौम्या जल्द एक नए शो में एंट्री करने जा रही है। खबरों के मुताबिक सौम्या तीन साल के गैप के बाद कलर्स के रियलिटी शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ को होस्ट करती नजर आएंगी
21 मार्च से सौम्या इस शो की शूटिंग भी शुरू कर रही हैं। इस शो में सौम्या का लुक उनके अबतक के सभी लुक से बिलकुल हटकर होगा। वैसे ये पहली बार नहीं हैं जब सौम्या कोई रियलिटी शो में नजर आ रही हो। इससे पहले सौम्या मल्लिका-ए-किचन, कॉमेडी सर्कस के तानसेन, जोर का झटका, डांस इंडिया डांस जैसे और भी कई रियलिटी शोज़ में भी नजर आ चुकी हैं। सौम्या अपने शोज़ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चाओं में रहती हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=8Rc_y5tjhtc
 
					 
							 
                                 
                             