बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जीरो की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन शाहरुख अपने काम के साथ साथ अपने परिवार को भी पूरा वक्त देते है। इन दिनों शाहरुख जीरो के बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अपने छोटे बेटे अबराम के साथ बर्फ में मस्ती करने पहुंचे हैं दरअसल हाल ही शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है
इस वीडियो में पहले शाहरुख और अबराम की तीन तस्वीरें आती हैं, और इसके बाद वीडियो शुरू होती है जिसमें वे आइस स्केटिंग करते नजर आते हैं। शाहरुख खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा “बिस्तर में, लिफ्ट में और अल्प्स में. आप स्की से भी ज्यादा कुछ कर सकते हैं…अपने छोटू के साथ छोटी-सी छुट्टियों पर.”
वैसे शाहरुख अक्सर अपने छोटे बेटे अबराम के साथ मस्ती करते हुए नजर आते ही रहते है जिसकी तस्वीरें वो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी शेयर करते हैं। इन दिनों शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ ऐल्प्स में छट्टियां मना रहे हैं और यह सभी तस्वीरें और वीडियो भी यहीं की है। वहीं शाहरुख खान की फिल्म जीरो की बात करें तो इसमें कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में हैं। ‘जीरो’ 21 दिसंबर को रिलीज होगी।
https://www.youtube.com/watch?v=VJKZss5ys84