मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। सैम बिलिंग्स के तूफानी अर्धशतक से चेन्नई सुपरकिंग्स ने आंद्रे रसेल की ताबड़तोड़ पारी पर पानी फेर दिया। इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े स्कोर वाले बेहद रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। चेन्नई को मिली शानदार जीत के बाद हरभजन और सुरेश रैना मस्ती करते नजर आए। हाल ही में रैना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें रैना औऱ हरभजन मस्ती करते नजर आ रहे है।