बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है निर्देशक अली अब्बास जफर ने सलमान खान का एक वीडियो शेयर किया है। सलमान खान का यह वीडियो उनकी फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग के दौरान का है। सलमान खान की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार ‘सुल्तान’ के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में 52 साल के सलमान खान हवा में कलाबाजी करते हुए बैक फ्लिप करते दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान का यह वीडियो रात करीब 2 बजे के दौरान का है। सलमान खान ‘सुल्तान’ में एक पहलवान की भूमिका में नजर आए थे। इसके लिए सलमान खान ने काफी मेहनत भी की थी। सलमान खान का यह वीडियो ‘सुल्तान’ के लिए ट्रेनिंग के दौरान का है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की सलमान खान हल ही में रेस 3 की शूटिंग भी खत्म की है। अब जल्द ही सलमान खान अपनी फिल्म भरत की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे, हाल ही में फिल्म को लेकर निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा है कि ‘भारत’ का प्री-प्रोडक्शन काम पूरे जोर-शोर से चल रहा है।
https://youtu.be/-GpIhyTWg2c