जहां अक्सर पुलिसकर्मीयों के दुर्व्यवहार के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं वहीं इस बार सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। ये वायरल वीडियो हरियाणा के फतेहाबाद का। यहां के थाना भूना इलाके में गेंहूं के खेतों में आग लग गई। पुलिस टीम डकैती के एक केस में दबिश देने के बाद वापस लौट रही थी। फायर ब्रिगेड जबतक वहां पहुंचती तब तक खेत जल चुके होते। इसलिए भुन्ना थाना के एसएचओ रमेंश कुमार ने अपने साथी पुलिसकर्मियों और वहां मौजूद किसानों के साथ मिलकर आग को बुझाना शुरु कर दिया।
आग बुझाने का ये वीडियो गांव के एक बिमार युवक ने बना लिया। जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो ये वीडियो हरियाणा के डीजीपी बीएस संधु तक भी पहुंचा। उन्होंने आग बुझाने वाले पुलिसकर्मीयों को शाबाशी देने के साथ 10,000 रुपये के ईनाम की भी घोषणा की है।
https://youtu.be/bukv1yb3Mo0