इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने आखिरकार जीत का खाता खोला ही लिया। मंगलवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुकाबला था जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 46 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली शुरू से लेकर अंत तक नॉटआउट रहे और 62 गेंद पर 92 रनों की शानदार पारी खेली। बावजूद इसके उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी।
जिसके बाद विराट हार से काफी निराश और गुस्से में नजर आए। विराट चाहकर भी अपने इस गुस्से पर लगाम नहीं लगा सके और मैच के बाद हुए प्रजेन्टेशन में उनका ये गुस्सा फूट पड़ा। प्रजेन्टेशन सेरेमनी के दौरान विराट को जब IPL की ऑरेंज कैप दी गई तो उन्होंने उसे पहनने से इंकार कर दिया।
विराट ने कहा, ” मैं इसे नहीं पहनना चाहता। फिलहाल, इसे फेंक देने का मन कर रहा है और मैं इस पर फोकस करना चाहता हूं कि हमने विकेट कैसे गंवाए।” आपको बता दे कि विराट ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 92 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दम पर वो आईपीएल-11 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम अब 4 पारियों में 201 रन दर्ज हैं। यही वजह है कि उन्हें IPL-11 के सर्वाधिक स्कोरर के तौर पर ऑरेंज कैप दी जा रही थी, लेकिन उन्होंने गुस्से में उसे पहनने से इंकार कर दिया।