शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में इस सीजन का दूसरा शतक भी देखने को मिला। इसी के साथ चेन्नई के बल्लेबाज सुरेश रैना भी फॉर्म में नजर आए। रैना ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर साबित कर दिया कि वाकई उनपर भरोसा किया जा सकता है लेकिन मैच के दौरान मैदान पर रैना डांस करते नजर आए
दरअसल सुरेश रैना ने वॉटसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की शानदार पार्टनरशिप की। इस पारी की बदौलत चेन्नई ने राजस्थान के सामने रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया लेकिन इस दौरान12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रेयस गोपाल ने रैना को गेंद फेंकी। गेंद विकेटकीपर बटलर के हाथों से लगकर विकेट की ओर बढ़ रही थी। ऐसे में रैना अपनी विकेट बचाने के लिए गेंद को पैर से दूर करते नजर आए लेकिन ऐसा करते हुए रैना ऐसा लग रहा था कि मानो डांस कर रहे है। यहां हम आपको कुछ तस्वीरे दिखा रहे है पूरी वीडियो आप हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते है लिंक डिसक्रिपशन में है।
आपका बता दें कि इस मैच में सुरेश रैना ने 29 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 46 रन बनाए। इससे पहले इस मैच में रैना का खेलना लगभग मुश्किल लग रहा था। लेकिन रैना को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में मैदान पर उतारा गया। दरअसल चोट की वजह से रैना पंजाब के खिलाफ नहीं खेल पाए थे।
https://www.youtube.com/watch?v=D292k8safpA