कैरान लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे करीब आती जा रही है वैसे ही उलटफेर भी बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा उल्टफेर में राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी तबस्सुम हसन के देवर और निर्दलय प्रत्याशी कंवर हसन ने तबस्सुम को ही अपना समर्थन दे दिया है। अब इस उलटफेर से इलाके के बंटे हुए मुस्लिम वोट के सीधा तबस्सुम के खाते में जाने की राह आसान हो गई है।
आपको बता दें कि 28 मई को कैराने में वोटिंग होनी है। साथ ही नूरपुर सीट पर भी विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग होनी है। कैरान लोकसभा सीट है जो भाजपा के सांसद हुकम सिंह की मृत्यु के बाद खाली हुई थी। भाजपा ने इस सीट पर हुकम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को मैदान में उतारा है। मृगांका इससे पहले कैराना में भाजपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड चुकी हैं लेकिन इसमें उन्हें हार का मुंह देखना पडा था। भारतीय जनता पार्टी उत्तरप्रदेश में इससे पहले फूलपुर और गोरखपुर सीट पर हुए उपचुनाव में हार चुकी है। इसलिए उसके लिए कैराना सीट जीतना नाक का सवाल बन चुका है। वहीं विपक्ष को भी भाजपा को हराकर अपनी ताकत का एहसास कराना है इसलिए उन्होंने भी भाजपा के खिलाफ पूरा दम लगा रखा है।
कैराना में राष्ट्रीय लोक दल की उम्मीदवार तबस्सुम हसन को समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बीएसपी के बाद आम आदमी पार्टी का भी समर्थन मिला हुआ है। ऐसे में कंवर हसन के रालोद में शामिल हो जाने से तबस्सुम हसन को बड़ा फायदा हो सकता है।
अजित सिंह और उनके बेटे जयंत चौधरी गांव-गांव घूम कर तबस्सुम के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेताओं का भी पूरा अमला कैराना में जोर आजमाइश कर रहा है। बीएसपी और कांग्रेस के लोग भी अपने तरीकों से तबस्सुम की मदद कर रहे हैं।
बीजेपी से जुड़ी एक पूरी बड़ी टीम कैराना में प्रचार अभियान में जुटी हुई है। योगी आदित्यनाथ खुद प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। कैराना में योगी के निशाने पर अखिलेश यादव हैं। आज योगी ने कैराना जाने से पहले दिल्ली के कालका जी मंदिर में पूजा की है।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।