मुंबई के वर्ली में एक 33 मंजिला इमारत में आग लगी है। आग इस इमारत के टॉप फ़्लोर में लगी है। इस बिल्डिंग में दीपिका पादुकोण का भी घर है। दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और आग बुझाने का काम जारी है। पुलिस का कहना है कि 90 फीसदी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
मराठे मार्ग में स्थित 33 मंजिला इमारत में आज आग लग गई। आग लगने के बाद से अभी तक करीब 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। प्राधिकरण ने आग को ‘लेवल-2’ के स्तर का बताया है। आग बुझाने के लिए 6 फायर इंजन और 2 वाटर टैंकर मौके पर पहुंच गए हैं। मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि दमकल कर्मी मौके पर मौजूद है और आग बुझाने का काम कर रहै है। वह अपनी तरफ से आग बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि इसके स्टाफ और फायर ब्रिगेड सहायता के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने का प्रयास काफी तेजी के साथ किया जा रहा है। बिल्डिंग और इसके आसपास मौजूद लोगों को जरूरी मदद भी मुहैया कराया जा रहा है।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।