रेप के आरोप में घिरे कथित संत दाती महाराज पर दिल्ली क्राइम ब्रांच का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। पुलिस ने वीरवार की रात दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में मंदिर और शनि धाम आश्रम की तलाशी ली। इस तलाशी अभियान के दौरान पीड़ित युवती पुलिस के साथ रही और ये तलाशी अभियान करीब ढाई घंटे तक चला। पुलिस ने आज सुबह 11 बजे दाती महाराज को पेश होने के लिए नोटिस भेजा है। साथ ही पुलिस दाती महाराज पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़ित को राजस्थान के पाली स्थित आश्रम ले जाएगी।
क्राइम ब्रांच की एक टीम कल से ही राजस्थान में मौज़ूद है जो दाती महाराज के हर एक मूवमेंट पर अपनी नजरे बनाये हुए है। क्राइम ब्रांच ने दाती महाराज और इस मामले के और आरोपियों को पूछताछ के लिए चाणक्यपुरी दफ्तर में बुलाया है। जानकारी के मुताबिक, बाकी आरोपी पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के दफ्तर आ रहे हैं। पीड़िता का दावा है कि मार्च 2016 को उसके साथ दाती महाराज और उसके सहयोगियों ने पाली स्थित आश्रम में रेप किया था। दिल्ली पुलिस ने 11 जून को पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर दिल्ली स्थित श्री शनिधाम ट्रस्ट के संस्थापक दाती और उसके सहयोगियों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया था।
क्राइम ब्रांच की टीम दाती महाराज के दिल्ली के शनिधाम मंदिर में सर्च ऑपरेशन चला चुकी है। जहां से सीसीटीवी फुटेज, डीवीडी और कुछ दस्तावेज जब्त किये हैं। क्राइम ब्रांच पीड़ित लड़की का कोर्ट में बयान दर्ज करा चुकी है। रेप के आरोपी दाती महाराज इससे इनकार करते रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि पीड़िता मेरी बेटी जैसी है और अप्रैल 2016 के बाद मेरा उससे या उसके परिवार से कोई सम्पर्क नहीं हुआ है। पीड़िता ने जिन तारीख़ों के बारे में लिखा है, उन तारीखों के बारे में मैं मेरा कार्यक्रम बनाने वाले लोगों से पूछूंगा।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।