
असम के नौगांव जिले में पुलिस ने एक जोड़े पर हमला करने के आरोप में आठ लोगों को पकड़ा है। यह घटना उस वक्त हुई जब गांववालों ने देखा कि पुरुष महिला के घर में घुसा है। महिला और पुरुष दोनों ही शादीशुदा हैं। पुरुष और महिला पर अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए गांववालों ने उनके साथ पूरी रात मारपीट की। इसके साथ ही महिला के बाल काटकर उसे गंजा कर दिया गया।
#Assam: Man & woman allegedly thrashed by mob and woman's head tonsured in Nagaon yesterday. Mob accused them of having an affair. Nagaon SP says, "We have taken the incident very seriously. Total 8 persons have been arrested. Request public to not take law into their own hands. pic.twitter.com/j8wXUGz6Vj
— ANI (@ANI) June 25, 2018