टीम इंडिया के धुरंधर और महान सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन किया है। सहवाग के साथ आवेदन करने वालों में टाम मूडी, रिचर्ड,डोडा गणेश,लालचंद राजपूत शामिल हैं।
दरअसल चैम्पियंस ट्राफी के बाद अनिल कुंबले का कार्यकाल खत्म होने से यह पद खाली हो जाएगा। जिसके लिए बीसीसीआई की तरफ से आवेदन मंगाए गए थे। आवेदन करने वालों में सहवाग के शामिल होने से यह मुकाबला रोचक हो गया है। देखा जाए तो सहवाग को कोचिंग का कोई पूर्व अनुभव नहीं है हालांकि वह किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल टीम के मेंटर रहे हैं। भारत के सबसे बड़े मैच विनर्स में रहे सहवाग 104 टेस्ट और 251 वनडे खेले हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=wAxkbPG0VGA