
भारतीय जनता पार्टी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही साधु संतों को अयोध्या में राम-मंदिर मुद्दे पर भले ही धैर्य रखने की सलाह दे रहे हों लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर में राम मंदिर बनाने का रास्ता अब साफ हो गया है। इसके लिए बजट भी पास कर लिया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, बोले जल्द बनेगा राम मंदिर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदौर के सांवरे इलाके में मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धार्मिक ट्रस्ट और निधी विभाग राम मंदिर बनाने का काम करेंगे। इस मंदिर के लिए 65 लाख रुपये का बजट भी तैयार किया गया है। सरकार ने मंदिर की कागजी कार्यवाही भी पूरी कर ली है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरु करा दिया जाएगा।
राम मंदिर में नहीं है कोई आस्था, संविधान में नहीं लिखा की पूजा करो- शरद यादव
वहीं एक खबर ये भी है कि इंदौर के दशहरा मैदान में गणेशोत्सव के तहत भव्य श्रीराम मंदिर बनाया जा रहा है। तिरपाल में विराजित रामलला और उनकी सुरक्षा में तैनात शस्त्रधारी सुरक्षाकर्मी के भी दर्शन होंगे। पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने इन कलाकृतियों को बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की ताक में ये आतकवादी संगठन