
रेप जैसी वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। अहमदाबाद में एक युवती ने आरोप लगाए हैं कि तीन महीने पहले उसे अगवा कर उसके साथ दो व्यक्तियों ने चलती एसयूवी में गैंगरेप किया। बाद में भी आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेटेलाइट पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में युवती ने दावा किया कि चार नकाबपोश लोगों ने मार्च में नेहरूनगर क्षेत्र से इसका अपहरण किया था।
झारखंड गैंगरेप में पादरी समेत 12 लोगों से पुलिस ने की पूछताछ
महिला का आरोप है कि चार में से दो लोगों ने चलती एसयूवी में उससे गैंगरेप किया और उसे ब्लैकमेल करने के लिए घटना की फिल्म बना ली थी। महिला ने बताया कि कल वीरवार की रात को भी मानीनगर क्षेत्र मे चार में से तीन लोगों ने उसी एसयूवी में उसे अगवा किया और उसके शोषण किया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि चूंकि पहली घटना सेटेलाइट पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आती है इसलिए हमने यहां एक प्राथमिकी दर्ज की है और दोनों घटनाओं के जोड़ दिया है। अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। महिला ने कहा कि मार्च की घटना के बाद उसने शिकयत इसलिए दर्ज नहीं कराई क्योंकि उसे भय था कि आरोपी उसकी फोटो और वीडियो सार्वजनिक कर देंगे।
फेसबुक पर झूठ बोलकर इस मेजर ने फंसाया कई लड़कियों को