हाल ही में दंगल फिल्म के तर्ज पर सीरियल बनने जा रहा है। यह सीरियल कलर्स पर प्रसारित होगा । इस सीरियल की सूटिंग अमगांव में होगी। दंगल फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया था। निर्देशक नीतीश तिवारी द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में ‘महावीर फोगाट’ के परिवार की कहानी को दिखाया गया था, जो अपनी बेटी गीता फोगाट और बबीता कुमारी को वर्ल्ड क्लास रेस्लर बनने की ट्रेनिंग देते हैं। वहीं, ये फिल्म बाक्स ऑफिस पर एक सुपरहिट ब्लाकबस्टर साबित हुई थी।
WhatsApp पर फैलती अफवाहों को लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम
ताज़ा रिपोर्टस के अनुसार, टीवी पर आने वाले शो ‘विघ्नहर्ता गणेशा’ और ‘तेलानी रामा’ जैसे शोज़ को डायरेक्ट करने वाले निर्माता इस प्रोजेक्टस पर काम करेंगे। जानकारी के मुताबिक, Contiloe के हेड अभिमन्यू सिंह इस ग्रैंड प्रोजेक्ट पर अपनी नज़रे बनाए हुए हैं। रिपोर्ट बताती हैं कि अभी ये शो अपने शुरुआती स्तर में है।
बुराड़ी में 11 मौतों के मामले में CCTV से हुआ ये बड़ा खुलासा
वहीं दूसरी ओर अगर इस शो की शूटिंग की बात करें तो शो की शूटिंग मुंबई के बाहर अमगांव में होगी। हालांकि, शो के लिए कलाकारों को चुनाव अभी शुरु नहीं हुआ है। बता दें कि Contiloe इस दिनों कलर्स पर हाल ही में शुरु हुए शो ‘कौन है’ को प्रोड्यूस कर रहा है। इससे पहले ये चैनल के लिए ‘वीर शिवाजी’ और ‘चक्रवती सम्राट’ जैसे शोज़ को प्रोड्यूस कर चुका हैं।
नाबालिग लड़कों ने 4 साल की बच्ची के साथ किया गैंगरेप, लड़कें पुलिस की गिरफ्त में