
सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के उप-राज्यपाल (LG) के अधिकारों में कटौती होने के बाद आज यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एलजी अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे। इस बीच, अधिकारियों के तबादला-तैनाती को लेकर एक बार फिर केजरीवाल सरकार और नोकशाहों के रिश्तो के तनाव की स्थिति पैदा हौ गई है। हाल में ही केजरीवाल और मनीष सिसोदिया एलजी से मिलने पहुंचे थे, लेकिन मुलाकात न होने पर आप नेता एलजी के घर पर धरने पर बैठ गए थे।
दिल्ली सरकार के आदेश का पालन न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अवमानना याचिका दायर करने सहित अन्य कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है। सीएम केजरीवाल के अलावा उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आज एलजी बैजल से मिलकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चर्चा करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीएम और एलजी के बीच यह पहली मुलाकात होगी।
उपराज्यपाल की सहमती के बिना भी फैसले ले सकती है दिल्ली सरकार- सुप्रीम कोर्ट
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘सभी अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान और पालन करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खुले उल्लंघन से गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। यह किसी के हित में नहीं होगा।’’
All officers shud respect and obey SC order. Open defiance of SC order shall invite serious consequences. It will be in noone’s interest https://t.co/RhMkPS6O0d
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 5, 2018
वहीं, सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘ सेवा विभाग के सचिव को एक बार फिर निर्देश दिया है कि कल के निर्देश के मुताबिक आदेश जारी करें। अधिकारियों को सूचित किया गया कि आदेश नहीं मानने पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना हो सकती है और अधिकारी को अनुशासनिक कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।’’
WhatsApp पर फैलती अफवाहों को लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम