Upay: बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जो लगातार पढ़ाई में मेहनत करते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाती। लोग ऐसे भी होते हैं जो की नौकरी तो करते हैं, लेकिन उनका प्रमोशन नहीं हो पाता। हमारे सभी कार्य हमारे नक्षत्र से जुड़े हुए होते हैं, कुंडली में ग्रह मजबूत हो तो सभी कार्य आसानी से हो जाते हैं, पर आपके कामों में बाधाएं आती रहती है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जिस जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होती है, उन्हें इन सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको नौकरी या प्रमोशन में जो उत्पन्न हो रही बाधाओं और आप उसको कैसे दूर हो सकते है इसके बारे में बताएंगे-
सूर्य की स्थिति कमजोर (Upay)-
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जिस जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होती है। वैसे जातकों की नौकरी में सफलता में देरी मिलती है और उन्हें प्रमोशन मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होती रहती है। वहीं मानसिक तनाव भी होता है, क्योंकि सूर्य ग्रहों के राज्यों को दर्शाता है। इसका प्रभाव बहुत शक्तिशाली है और अगर जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत हो जाए, तो नौकरी लेने की संभावना काफी बढ़ जाती है, हर क्षेत्र में आपको सफलता भी मिलती है।
सूर्य की स्थिति कैसे करें मजबूत (Upay)-
अगर आप नौकरी पाना चाहते हैं या नौकरी में प्रमोशन पाना चाहते हैं, तो उसके लिए कुंडली में सूर्य की स्थिति को मजबूत करने के लिए आपको रोजाना भगवान सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए। आप जल में फूल, रोली और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर गायत्री मंत्र का जाप करते हुए, सूर्य कुमार को नौकरी में प्रमोशन मिलती है और सारी बाधाएं समाप्त हो जाती हैं।
ये भी पढ़ें- Vat Savitri व्रत में पूजा के लिए आस-पास नहीं है बरगद का पेड़? शास्त्रों के मुताबिक ऐसे करें पूजा
नज़र दोष-
इसके अलावा कभी-कभी नजर लगने की वजह से भी काम पूरा नहीं हो पाता। नकारात्मक शक्तियां आप पर हावी हो जाती हैं, इसके लिए एक सफेद कपड़े में काले चने या काले तिल को बांधकर मां काली को अर्पित करें, इससे सभी तरह की दिक्कत दूर हो जाती है। मानसिक तनाव भी इससे दूर होने में मदद मिलती है।
शनिवार और मंगलवार-
इसके अलावा हर शनिवार और मंगलवार को पंचमुखी हनुमान जी का फोटो लगाकर, मंदिर जाकर पूजा आराधना करें, इससे सारी समस्या जड़ से खत्म हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें- कब है Nirjala Ekadashi? यहां जानें तिथि, शुभ मुहुर्त, पूजा विधि और महत्व