Hero motocrop जल्द ही अपनी नई अपडेटेड मोटरसाइकल Hero Xtreme 200R पूरे भारत में लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है की हीरो एक्सट्रीम 200R 5 कलर्स में उपलब्ध होगी, साथ ही इस बाइक में सिंगल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। हीरो एक्सट्रीम 200R में 200cc का सिंगल-सिलेंडर, कार्बोरेटेड, एयर-कूल्ड, टू-वाल्व इंजन लगाया है। यह इंजन 6500 rpm पर 17.1 Nm पीक टॉर्क और 8000 rpm पर 18.1 bhp पावर जनरेट करता है।
300cc मोटरसाइकल की बराबरी से एक चार्ज में 100km भागेगी, ये शानदार Electric Motorcycle
कंपनी ने भारत में “नॉर्थ ईस्ट” क्षेत्र के 7 राज्यों में इस बाइक की कीमत अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। भारत के नॉर्थ ईस्ट में मेघालय, मणिपुर, मिज़ोरम,असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में हीरो मोटोकॉर्प ने नई एक्सट्रीम 200R की एक्सशोरूम कीमत 88,000 रुपए रखी है। 200cc की बाकी बाइक्स को दमदार मुकाबला देने के लिए हीरो ने बाइक की कीमत को काफी कम रखा है।
बच्चे ने कई बार डाला गलत पासवर्ड, 47 साल के लिए लॉक हुआ मां का iPhone