
दिल्ली में स्थित बुराड़ी क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुए 11 लोगों की मौत के मामले में अब तक कई एंगल देखने को मिले। पहले इसको सामूहिक आत्महत्या कहा जा रहा था फिर यह मामला एक बार अंधविश्वास की तरफ मुड़ गया। एक साथ 11 लोगों की मौत से इलाके में खौफ का माहोल बना हुआ है। आज पांच से छह शवों की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आएंगी। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं क्राइम ब्रांच परिवार के करीबियों और रिश्तेदारों से लगातार पूछताछ कर रहीं है।
बुराड़ी में 11 मौतों के मामले में CCTV से हुआ ये बड़ा खुलासा
दिल्ली पुलिस ने मामले का ड्राफ्ट मैप भी बनाया है, ताकि सिलसिलेवार तरह से वारदात को रीकन्स्ट्रक्ट किया जा सके। इस मामले में ललित का एक अहम रोल माना जा रहा है। क्राइम ब्रांच इस मामले की जांय पड़ताल करने ललित की ससुराल राजस्थान भी गई थी। ललित के साथ संबंध रखने वाली महिला टीना का कहना है कि उन्हें यह पहले से पता था कि ललित अपने पिता से बात करता था। पुलिस ने टीना का लिखित बयान दर्ज किया है। टीना नाम की यह महिला 2009 तक दिल्ली में ही रहती थी। पुलिस टीना के बायन को इस वारदात में अहम मान रहीं है।
दिल्ली में 11 लोगों की मौत मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया
जांच में यह बात सामने आई है कि जिस घर से 11 लोगों के शव बरामद किए गए थे। उस परिवार में एक पालतू कुत्ता भी था। अब यह सवाल उठ रहा है कि जब वह 11 लोग फांसी लगा रहे थे तो कुत्ता भौंका क्यों नहीं। जांच में यह बात भी सामने आई है कि वारदात से लगभग 11 घंटे पहले से ही कुत्ते का खाने के लिए कुछ भी नहीं दिया गाया था। कहा यह भी जा रहा है कि हो सकता है कि कुत्ते को नींद की गोलियां दे दी गई हो पर इस सब का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएंगा।
बुराड़ी में एक साथ 11 मौतें होने के बाद से इलाके के लोगों में खौफ पैदा हो गया है। लोग इस गली से निकलने से भी कतरा रहे हैं। वहीं इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों का कहना है कि भाटिया परिवार काफी अच्छा और मिलनसार था। भाटिया परिवार के बच्चे पास के ही स्कूल में पढ़ने जाते थे। पर अब साथ में पढ़ने वाले बच्चों में भी खौफ का माहोल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि लोग रात के समय घरों से निकलने से बच रहे है। दरअसल इतने लोगों की एक साथ मौत के चलते लोगों के दिल में डर व अंधविश्वाश ने भी घर कर लिया है।
मोक्ष की चाहत में परिवार के 11 लोगों ने मौत को लगाया गले