
टीवी रियालिटी शो बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट Sapna Choudhary किसी न किसी बात को लेकर हमेशा काफी चर्चा में रहती हैं। अब बॉलीवुड के बाद सपना जल्द ही भोजपूरी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। सपना ने भोजपुरी फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ के लिए एक डांस नंबर भी शूट किया।
Gold का पहला गाना हुआ रिलीज, Mouni Roy के साथ Cosy होते नजर आए Akshay Kumar
गाने ‘मेरे सामने आके’ को कुछ दिन पहेले ही रिलीज किया गया। इस गाने में सपना के जबरदस्त डांस के साथ-साथ हॉट अदाएं भी नजर आ रही हैं जो की सबको दीवाना बना रही है। फैंस इस गाने को और सपना के डांस को भी हमेशा की तरह काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म की बात करें तो यह एक तंत्र-मंत्र से जुड़ी फिल्म है जो कि 1992 में आई फिल्म का सीक्वल है।
सिर्फ यहां से होगी Sapna Chaudhary की बुकिंग, झांसे में न आएं
‘बिग बॉस’ में जाने के बाद सपना की लोकप्रियता काफी बढ़ गई हैं। फिल्मों की बात करें तो ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘नानू की जानू’ में सॉन्ग पर डांस कर सपना ने सभी को हैरान कर दिया था। लोग उनके भोजपूरी इंडस्ट्री में डेब्यू का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
चेकिंग में गलती करने वाले 130 शिक्षकों पर CBSE ने लिया ऐक्शन