
देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में मंगलवार की रात दो इमारते ढह गई। इन इमारतों से अब तक दो शवों को निकाला गया। एनडीआरएफ के कमांडेंट पीके श्रीवस्ताव का कहना है कि ने नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की चार टीमें और डॉग स्क्वायड मौके पर मौजूद है।
6 storey building had collapsed last night. Till now 2 dead bodies have been recovered. 4 teams are deployed here. Rescue operations are underway: RS Kushwaha, Deputy Commandant, NDRF on building collapse in Greater Noida's Shah Beri village pic.twitter.com/97mGO47JAU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 18, 2018
हालांकि, इस का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है कि इन इमारतों में कितने लोग फंसे हुए है। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक इन इमारतों में कोई रहता नहीं था पर इनमें कुछ दुकाने चल रही थी। रीजनल चीफ फायर ऑफिसर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हमारे पास इस बात के कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि इस इमारत में कितने लोग मौजूद थे।
BSP ने राहुल गांधी के खून को बताया विदेशी