
कई नेताओं को सत्ता का नशा इस कदर जड़ जाता है कि वह कानून को हाथ में लेने से भी नहीं ड़रते। ऐसा ही एक मामला केरल के एक टोल प्लाजा पर देखने को मिला। केरल से विधायक पीसी जाॉर्ज से जब टोल कर्मचारियों ने टोल मांगा तो वह तोड़फोड़ करने लगे। यह मामला 17 जुलाई का बताया जा रहा है।
#WATCH: Kerala Independent MLA PC George create ruckus at toll plaza in Thrissur, over payment of toll fee, and vandalises the barricade. A complaint has been filed. (Source: CCTV footage) (17.07.2018) pic.twitter.com/gNY2UWCvSb
कई नेताओं को सत्ता का नशा इस कदर जड़ जाता है कि वह कानून को हाथ में लेने से भी नहीं ड़रते। ऐसा ही एक मामला केरल के एक टोल प्लाजा पर देखने को मिला। केरल से विधायक पीसी जाॉर्ज से जब टोल कर्मचारियों ने टोल मांगा तो वह तोड़फोड़ करने लगे। यह मामला 17 जुलाई का बताया जा रहा है।खबरों के मुताबिक विधायक जब टोल प्लाजा त्रिशूर पर पहुंचे तो उनसे टोल मांगा गया। इस बात पर वह भड़क पड़े। न्यज एजेंसी ANI की ओर से जारी की गई वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टोल कर्मचारी के टोल मांगने पर विधायक पीसी जॉर्ज को गुस्सा आ जाता है। इसके बाद वह गाड़ी से बाहर उतर कर आते है और टोला प्लाजा पर तोड़फोड़ शुरु कर देते है। आप भी देखो कि कैसे दबंग नेता ने टोल पर तोड़फोड़ की।जब वह तोड़फोड़ कर रहे थे तो उनके ताथ मौजूद उनके साथियों ने भी तोड़फोड़ की। यह पूरी वारदात वहां गले सीसीटीवी कैमरे में केद हो गई। तोड़फोड़ करने के बाद विधायक और उनके अन्य साथी गाड़ी में बैठकर आगे निकल गए।वहीं पुतुक्कड पुलिस स्टेशन में जॉर्ज के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है। सोशल मीडाया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि नियम सबके लोग एक समान है। लोग विधायक के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है। लोग इस पर नाराजगी भी जता रहे है।
— ANI (@ANI) July 18, 2018
खबरों के मुताबिक विधायक जब टोल प्लाजा त्रिशूर पर पहुंचे तो उनसे टोल मांगा गया। इस बात पर वह भड़क पड़े। न्यज एजेंसी ANI की ओर से जारी की गई वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टोल कर्मचारी के टोल मांगने पर विधायक पीसी जॉर्ज को गुस्सा आ जाता है। इसके बाद वह गाड़ी से बाहर उतर कर आते है और टोला प्लाजा पर तोड़फोड़ शुरु कर देते है। आप भी देखो कि कैसे दबंग नेता ने टोल पर तोड़फोड़ की।
18 लोगों ने नाबालिग को बंदी बनाकर, 7 महीने तक किया गैंगरेप