दिल्ली के एक SHO की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में SHO साहब एक साध्वी से सिर की मालिश करवाते नजर आ रहे है। यह SHO दिल्ली के जनकपुरी के इंद्रपाल है। SHO साहब को साध्वी से मालिश करवाना महंगा पड गया। SHO को लाइन हाजिर कर दिरया गया है।
राजस्थान मॉब लिंचिंग मामले में बीजेपी पर लगे ये गंभीर आरोप
दरअसल, एसएचओ इंद्रपाल की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब जम कर वायरल हो रहीं है। इस फोटो में वह पुलिस की वर्दी पहने हुए उत्तर नगर की एक साध्वी नमिता आचार्य के पास गए और उनसे मालिश कराते दिखे।
आप मुझे पप्पू कहें कितनी भी गाली दें, लेकिन मैं आपसे नफ़रत नहीं करता हूं : राहुल गांधी