
पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान खान का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। सिद्धू ने एक बयान में कहा कि मैं इमरान खान के भेजे गए निमंत्रण और सम्मान को स्वीकर करते हूं। उन्होंने कहा कि एक खिलाडी पर भरोसा किया जा सकता है और वह एक अच्छे खिलाडी रह चुके है।
गोमांस बेचने के आरोप में 7 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आपको बता दे कि पाकिस्तान में 11 अगस्त को इमरान खान प्रधानमंत्री पद की शपथ लेन जा रहे है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले इमरान खान ने इस मौके पर भारत से कुछ खास लोगों को शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है। इसमें पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव को भी शपथग्रहण में शामिल होने का न्योता मिला है। वहीं पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा अभिनेता आमिर खान को भी इमरान ने न्योता भेजा है।
रेल टेंडर घोटाले में लालू यादव के परिवार की बड़ी मुश्किलें
