
Xiaomi बाजार में अपने नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करके बाकी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को अच्छी टक्कर दे रहा है। स्मार्टफोन के साथ Xiaomi ने टैबलेट की दुनिया में भी आगे बढ़ने का फैसला किया है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही अपना एंड्रॉयड टैबलेट Mi Pad 4 Plus को चीन में लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी ने जून 2018 में Mi Pad 4 को भी लॉन्च किया था।
Hyundai ने अपकमिंग Hatchback AH2 का आधिकारिक Sketch किया जारी
पुराने Mi Pad 4 की तुलना में Mi Pad 4 Plus में 10.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। टैबलेट में पावर बैकअप के लिए 8,620 एमएएच की बैटरी मिलती है। वहीं Xiaomi Mi Pad 4 Plus के फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Xiaomi Mi Pad 4 Plus में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है। टैबलेट में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
मौत से ठन गई – अटल बिहारी वाजपेयी
Xiaomi Mi Pad 4 Plus के वेरिएंट
भारत में Xiaomi Mi Pad 4 Plus कब बेचा जाएगा इस बात को लेकर कम्पनी ने कोई बयान नहीं दिया है। Xiaomi Mi Pad 4 Plus की चीन में कीमत 1,899 चीनी युआन यानी लगभग 19,300 रुपये तय की गई है। 1,899 चीनी युआन कीमत में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Xiaomi Mi Pad 4 Plus के 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2,099 चीनी युआन यानी लगभग 21,300 रुपये होगी।
हार नहीं मानूँगा, रार नहीं ठानूँगा: अटल बिहारी वाजपेयी
 
					 
							 
                                 
                             