बॉलीवुड एक्ट्रेस Priyanka Chopra इन दिनों सिंगर Nick Jonas के साथ सगाई को लेकर काफी सुर्खियों में है। Priyanka और Nick ने परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के सामने अपनी सगाई और रोका सेरेमनी पूरी की। इस खास मौके पर Priyanka और Nick ट्रेडीशनल लुक में नजर आए थे। वहीं शाम को दोनों ने पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स पहुंचे जिसमें आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली, अर्पिता खान, आयुष शर्मा, अंबानी परिवार, मुश्ताक शेख, अनुषा डांडेकर मौजूद थीं। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर उनके फैंस बधाई देते नहीं थक रहे हैं।
Priyanka को बधाई देने वाली लिस्ट में अब एक नाम उनके एक्स बॉयफ्रेंड माने जाने वाले एक्टर Shahid Kapoor का भी जुड़ गया है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान Shahid से Priyanka की सगाई और रोके को लेकर सवाल किया गया। इस सवाल को Shahid ने अपने तरीके से बेहद खूबसूरती के साथ डील किया। उन्होंने जबाव देते हुए कहा, “मैं उनके लिए काफी खुश हूं, बहुत मुबारक। शादी एक खूबसूरत चीज़ है और ये मैं अनुभव के साथ कह सकता हूं। आल द बेस्ट टू हर।”
Shahid ने Priyanka को बधाई तो दे दी है लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि वो उनकी शादी में शामिल होते हैं या नहीं। बता दें कि Shahid और Priyanka के रिलेशन की खबरों से पहले फिल्मी गलियारा चटपटा रहता था। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशन को लेकर खुलकर बात नहीं की थीं।
हरियाणा की बेटी Vinesh ने जीता भारत का दूसरा गोल्ड