वाट्सएप्प पर अपने परिचितों या दोस्तों को अगर आप फोटो भेजते हैं और उस फोटो का साईज घट जाता है या यूं कहें कि वाट्सएप्प उस फोटो को कंप्रेस करके ही आगे बढाता है। ऐसे में अगर आपको फुल रिजोलोशन इमेज अपने जानने वाले को भेजनी होती है तो आप उसका ईमेल एड्रेस लेते हैं और उसे वो फोटो ईमेल करते हैं। ये बहुत ही लेंथी प्रोसेस होता है जिसे आप फोलो करने से कतराते हैं।
आपकी इस समस्या का समाधान करने के लिए हमारी टेक्निकल टीम ने ये वीडियो बनाई है। जिससे आप अपनी वाट्सएप्प में बिना किसी बदलाव किए फुल साईज में फोटो भेज सकते हैं। वो भी बिना कुछ फालतु किए। तो देखिए ये वीडियो-
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।