बिग बॉस के पांच दिन भी पूरे नहीं हुए और घरवालो के बीच में लड़ाई झगड़े शुरू हो गए है। कुछ दिनों से शिवाशिष और श्रीसंत ने बिग बॉस के घर में लड़ाई का माहौल बना रखा था। वहीं घर का पहला कप्तान कृति वर्मा और रोशनी को चुना गया है। साथ ही, बिग बॉस सीजन 12 का एक ओर नया वीडियो रिलीज़ हो गया है जिसमें कृति वर्मा और सबा खान की आज के एपिसोड में होने वाली लड़ाई को दिखाया गया है।
https://twitter.com/BiggBossReal/status/1043020910142283776
इस वीडियो में घर के सभी सदस्य किचन में बैठे हुए है। उसी समय कृति खाना खाते-खाते बार बार कुछ न कुछ मांगती है जिससे सबा को लगता है कि कप्तान बन जाने से कृति सातवें आसमान पर है और वह घरवालों पर अपनी हुकूमत चला रही है। आपसी बहस के चलते कृति वर्मा और सबा खान में लड़ाई हो जाती है।
विराट ने फिल्म ‘ट्रेलर द मूवी’ में किया डेब्यू