उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायवती का बयान सामने आया है। मायावती ने कहा है कि अगर मैं मुख्यमंत्री होती तो सबसे पहले इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लेती उसके बाद ही पीडित परिवार से मिलने जाती। मायावती ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह धवस्त हो चुकी है।
If I were the Chief Minister, I would have first taken action against the involved cops, and only then met the victim family. Not the other way round like the CM did: BSP Chief Mayawati on Vivek Tiwari case pic.twitter.com/hRNKdkhZ76
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2018
मायावती ने ये भी कहा कि यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस गंभीर मामले के साथ जैसे पेश आए वो उनकी तरह कभी पेश नहीं आती। आपको बता दें सिर्फ मायावती ही नहीं इससे पहले भी इस घटना पर विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं। वहीं भाजपा का कहना है कि इस मामले में दोषियों को कडी सजा दी जाएगी। लेकिन कुछ दल इस मामले को बेवजह राजनैतिक रंग दे अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं।
#WATCH BSP Chief Mayawati says, "Aisa lag raha hai ki Uttar Pradesh mein kanoon vyavastha poori tarah dhawast ho chuki hai.", on #VivekTiwari death case pic.twitter.com/NQOgOMttZF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2018
