नई-नई तरह की डिश खाना तो हर किसी का शौक है लेकिन उन्हें किचन में बनाना एक मुश्किल काम है। किचन की सफाई करना, रसोई को मैनेज करना एक कठिन काम हो सकता है। लेकिन आपकी इस परेशानी का हल और कड़ी मेहनत से बचने के लिए कुछ टिप्स आज हम आपको बताने जा रहे हैं। ऐसी ही कुछ टिप्स हैं-
ताजा हर्ब्स को लंबे समय तक बचाने के तरीके
ताजा कटा हुआ जड़ी बूटियों को फ्रीज करने के लिए एक बर्फ ट्रे या मफिन टिन का उपयोग करें। उन्हें पानी मे फ्रीज करके रखें।
लहसुन को आसान तरीके से छीलें
लहसुन की कलियों को अलग-अलग कर लें और फिर शेफ चाकू से कली को स्कवैश करें। लहसुन के छिलके ऊतर कर गिर जाएंगे। इससे आपके हाथों मे लहसुन की स्मेल भी नही होगी।
इस फोन में होंगे चार कैमरा, सैमसंग ने किया लॉन्च