बिग बॉस 12 के इस सीजन में सबको सबसे बड़ा झटका मिलने वाला है। बिग बॉस में कुछ दिन पहले दिखाया था कि अनूप जटोला और श्रीसंत को घर से बाहर कर दिया गया था। लेकिन उन दोनों को घर से बाहर नहीं किया था बल्कि उन्हें सीक्रेट हाउस में रखा गया था। जिसके बारे में किसी भी घरवाले को नहीं पता था और ये दोनों सदस्य सभी घरवालों पर नज़र रखे हुए थे। इन दोनों के सामने घरवालों के सभी सदस्यों का असली चेहरा सामने आ गया है और ये दोनों अब अलग ही ढंग से खेलने के लिए बिग बॉस के घर में लौटे है।
अकबर ने किया महिला पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज, इस्तीफा देने से भी किया मना
अनूप जलोटा ने सीक्रेट रूम से बाहर आने के बाद जसलीन मथारू से मिलते हुए उनकी अच्छे से क्लास भी ली, क्योंकि अनूप जलोटा के घर से बाहर होने के बाद से जसलीन मथारू के रंग-ढंग एकदम बदल गए थे। अनूप जटोला के बाहर जाने के बाद शिवाशीष और जसलीन के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई थी और वे घर में भीड़ में कहीं खो गई थी। अनूप जलोटा को उनका यह व्यवहार अच्छा नहीं लगा और उन्होंने इसके लिए आते ही जसलीन का आड़े हाथ भी लिया। अनूप जलोटा ने कहा, “जसलीन तुम बहुत वीक हो गई हो…तुम सिर्फ फैशन परेड में लगी हो।”
.@anupjalota aur @sreesanth36 ghar mein lautne wale hain apni doosri paari khelne ke liye! Kya hone wala hai isse gharwalon ka haal? Dekhiye #BB12 mein aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/bwMxnvYYPj
— ColorsTV (@ColorsTV) October 15, 2018