श्रीसंत और अनूप जलौटा बिग बॉस के घर वापस आ गए हैं और आते ही श्रीसंत ने फिर से अपना पारा खो दिया। रोमिल के साथ उनका झगड़ा हो गया जिसके बाद उन्होने रोमिल को गाली दो दी और फिर गुस्से में घर छोड़कर जाने लगे। श्रीसंत ने दीवार फांद कर बिग बॉस का घर छोड़ने की कोशिश की। सीक्रेट रूम से आने के बाद लगा था कि श्रीसंत गेम को दिमाग और सूझ-बूझ के साथ खेलेंगे, लेकिन लग रहा है कि वो अपने इमेशन्स को कंट्रोल नही कर पा रहे हैं। आज के एपिसोड में देखना होगा कि बिग बॉस श्रीसंत की इस हरकत पर क्या कदम उठाते हैं।
इसके अलावा बिग ब़ॉस ने लक्सरी टास्क कराया जिसमे दीपक और दीपिका घोड़ा गाड़ी वाले बने थेे और बाकि लोगो को घोड़ा बनकर इनके लिए ट्रेडमिल पर भागना था। इस टास्क के दौरान श्रीसंत दीपिका के लिए ट्रेडमिल पर केवल 0.4 kms दौड़ते हैं। इसके अलावा आज सबकी नज़रें श्रीसंत के अगले कदम पर रहने वाली हैं। कैप्टन्सी टास्क मे सुरभी और दीपिका ने डील की औऱ सुरभी दीपिका के लिए सबसे ज्यादा भागी। इस कारण से रोमिल और सुरभी की लड़ाई भी होती है।
आज कैप्टन्सी का टास्क जारी रहेगा और देखना होगा कि कौन सी टाम ये टास्क जीतती है। टास्क की शुरुआत में ही दीपक की टीम विरोधी टीम पर भारी पड़ती दिख रही थी। बिग बॉस से जुड़ी हुई खबरें देने वाले हैंडल की मानें तो दीपक की टीम ये टास्क जीत चुकी है।