भूपेंद्र चौधरी
इस दिवाली 8 नवंबर को हरीश अरोडा के निर्देशन में बनी पंजाबी फिल्म “सैल्यूट” धूम मचाने रुपहले पर्दे पर आ रही है। ये फिल्म जंग में शहिद हुए सेना के जवानों की युवा पत्नीयों की जिंदगी की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में बताया गया है कि कैसे इन वीरांगनाओं को सलाम करने की जगह निशाना बनाया गया, कैसे इनपर इनके ही रिश्तेदारों और समाज ने यौन हमले बोले। फिल्म में ये भी दिखाया गया है कि कैसे इन विरांगनाओं को इनके पति की मौत पर मिलने वाली राशी के नाम पर भावनात्मक रुप से ब्लैकमेल किया जाता है।
फिल्म के निर्माता निर्देशक हरीश अरोडा फिल्म में ब्रिगेडियर का रोल निभा रहे हैं। हरीश हरियाणा के झज्जर जिले के दुजाना गांव के हैं। इन्होंने इससे पहले जर-जोरु और जमीन फिल्म बनाई थी जो सुपरहिट रही थी। हरीश फिल्म सैल्यूट के बारे में बताते हैं कि इन विधवाओं की स्थिती और मजबूरी को समझने कोई भी सामने नहीं आता है। हमने इस फीचर फिल्म के जरिए देश, समाज और परिवार के प्रति प्यार का मजबूत संदेश देना चाहते हैं। ये वीर नारी और इनके बच्चे समाज से प्यार और सम्मान के हकदार हैं।
महाभारत काल का लाक्षागृह, यहीं से जान बचाकर भागे थे पांडव