कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती को लेकर फिर से राजनीति गरमा गई है। ऐसा हर साल होता है, इस मुद्दे को लेकर पूरी राजनीति में हडकंप मच जाता है। इस बार भी टीपू सुल्तान की जयंती मनाने को लेकर हंगामा काफी तेजी से बढ़ रहा है। कर्नाटक सरकार 2016 से टीपू सुल्तान की जयंती मना रही है। जबकि बीजेपी ने इस कार्यक्रम को रोकने की धमकी दी है, जिसके बाद हुबली, धारवाड़ और शिवमोग्गा सहित कर्नाटक के कई शहरों में धारा-144 लागू कर दी गई है। इस बार जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है।
#Karnataka: #Visuals from outside Tipu Sultan's Summer Palace in Bengaluru. #TipuJayanthi pic.twitter.com/K8kahavhOZ
— ANI (@ANI) November 10, 2018
धारा 144 लागू होने से एक दिन पहले बीजेपी ने जेडीएस एवं कांग्रेस सरकार से जश्न न मनाने की अपील की थी। साथ ही बेंगलुरु, मैसूर और कोडागु सहित कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। 10 और 11 नवंबर को सुबह 6 बजे और 7 बजे से इन दोनों शहरों में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। इस दौरान एक ही जगह पर 4 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते।
Karnataka: Various groups protesting against #TipuJayanti celebrations in Madikeri detained by police. pic.twitter.com/6RzQNgMWRk
— ANI (@ANI) November 10, 2018
 
					 
							 
			 
                                 
                             