बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े एक कपल ने आज यानी बुधवार को पारंपरिक कोंकणी रीति-रिवाज से शादी रचाई है। जी हां, बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण और बाजीराव रणवीर सिंह ने इटली के कोमो लेक में शादी की। आपको बता दे कि इस कपल की शादी दो अलग-अलग रीति-रिवाजों से होनी है। पहली पारंपरिक कोंकणी रीति-रिवाज से और दूसरा सिंधी रीति-रिवाज से। काफी लम्बे समय से रिलेशनशिप में रहने के बाद इस कपल ने शादी करने का फैसला लिया था।
शादी की खबर आते ही कई बॉलीवुड हस्तियों ने इस कपल को शादी की बधाई देना शुरू कर दिया। निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने दीपिका-रणवीर को ट्विटर पर शादी की बधाई दी।
https://twitter.com/karanjohar/status/1062659343441674240
अभिनेत्री निम्रत कौर ने भी दीपिका-रणवीर को शादी की बधाई दी।
Huge congratulations @deepikapadukone and @RanveerOfficial !! Here’s to the blissful ever after of every step you walk together… 🤵🏻♥️👰🏻
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) November 14, 2018
इटली के कोमो लेक में ऐसा है दीपिका और रणवीर की शादी का डेकोरेशन
https://www.instagram.com/p/BqKHOKMlMEp/