वाईएमसीए युनिवर्सिटी फरीदाबाद में किसानों के मसीहा सर छोटूराम की याद में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों की समस्याओं और उनके समाधानों पर विचार वयक्त किए गए। चेतना फांउडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रुप में केद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह मौजूद रहे। चौधरी बिरेंद्र सिंह ने युनिवर्सिटी के छात्रों को देश के लिए खेती और किसान की महत्वत्ता को बताया ही साथ ही ये भी बताया कि कैसे सर छोटुराम इस देश में पनपी असमानता को मिटाना चाहते थे और उनका विजन कितना बडा था।
देखिए इस कार्यक्रम से संबधित वीडियो कवरेज इस खबर के ऊपरी हिस्से में…
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।