यूपी के शामली जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक मामूली से विवाद के चलते लोगों ने डायल 100 की गाडी से खींचकर युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी। एक तरफ युवक पिटता रहा और दूसरी तरफ पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये पूरा मामला शामली जनपद के थाना झिंझाना क्षेत्र का है, जहां हथछोया गांव के एक युवक तरशपाल की जान पुलिस कस्टडी में चली गई। तरशपाल का शराब के नशे में गांव के कुछ युवकों से विवाद हो गया था, जिसमें पहले लोगों ने उसकी पिटाई की और फिर 100 डायल टीम को सूचना दी।
बीजेपी ने बनाई “जय श्री राम” रिंगटोन, 10,000 ने की डाउनलोड