अगस्ता वेस्टलैंड मामले के बिचौलिये की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाने के बाद आज सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने मिशेल को पांच दिन के सीबीआई के रिमांड पर भेजा है। अदालत में सुनवाई के लिए जाते समय मिशेल को भारतीय मीडिया ने घेर लिया और उसपर सवालों की बौछार कर दी। लेकिन मिशेल को सुरक्षाकर्मी मीडिया से बचाते हुए कोर्ट के अंदर ले गए। मिशेल ने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है।
अखलाख केस की जांच कर रहे थे इसलिए भीड ने मेरे भाई को मारा
माना जा रहा है कि मिशेल अपनी गवाही में भारत के उन नेताओं और नौकरशाहों के नाम उगल सकता है जिन्होंने 3600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के लिए कथित तौर पर रिश्वत ली थी। माना जा रहा है कि इससे राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर दबाव कम होगा। क्योंकी अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में कई बडे कांग्रेसी नेताओं के नाम सामने आ सकते हैं। जिससे भाजपा को कांग्रेस पर आक्रमक होने का मौका मिलेगा। साथ ही इसका फायदा 2019 लोकसभा चुनाव में भी मिल सकेगा।
#WATCH: #ChristianMichel was produced before CBI Special Court today in connection with #AgustaWestland case, amidst questions by reporters. He has been sent to five-day CBI custody by the Court. #Delhi pic.twitter.com/C5Tcx8IWko
— ANI (@ANI) December 5, 2018