भारतीय रिजर्व बैंक के एक आदेश के मुताबिक आपके ATM कार्ड 1 जनवरी 2019 से बेकार हो सकते हैं। आरबीआई ने आदेश दिये हैं कि सभी मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले कार्डस को 31 दिसंबर 2018 तक EMV चिप वाले कार्ड में बदला जाएगा। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि नया EMV चीप कार्ड मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड से अधिक सुरक्षित हैं और इसमें फ्राड होने के चांस कम हैं।
दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा हुई ऑनलाइन फ्रॉड की शिकार, पैकेट में निकले नट-बोल्ट
ईएमवी में एक छोटा-सा माइक्रो चिप होता है जो फर्जी ट्रांजेक्शन से सुरक्षा करता है। किसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड का EMV कार्ड होने का मतलब है कि कार्ड में ऊपर, बाई ओर सुनहरे रंग का एक चिप लगा होता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को इस बारे में जानकारी SMS एलर्ट द्वारा दी। SBI का कोई ग्राहक यदि 28 नवंबर तक अपना एटीएम नहीं बदलवाता है तो उसका एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड) ब्लॉक कर दिया जाएगा।
आप भी देखें की आपका कार्ड EMV है या नहीं और यदि नहीं है तो जल्द ही अपने बैंक की ब्रांच में जाइए और एटीम बदलवाइए या फिर आप अॉनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।