विधानसभा के चुनाव के बाद अब कई दिनों के इंतजार के बाद राजस्थान की जनता को उनका मुख्यमंत्री मिल जाएगा। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के आधार पर बताया है कि अशोक गहलोत को राजस्थान का नया सीएम बनाने का फैसला किया गया है। तो वहीं सचिन पायलट को डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया गया है। साथ ही, आपको बता दे कि बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में प्रस्ताप पारित किया गया था कि मुख्यमंत्री के नाम का फैसला राहुल गांधी करेंगे। वहीं इस बैठक के बाद एक-एक विधायक से गहलोत और सचिन के बारे में फीडबैक भी लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट राज्य के पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी को सौंप दी।
Sources: Sachin Pilot to be the Deputy Chief Minister of Rajasthan. He will also continue to be the Rajasthan Congress Chief. https://t.co/pouOSawiIq
— ANI (@ANI) December 14, 2018