बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में धमाल मचा चुकी एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। अदा शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी डांस वीडियो शेयर करती ही रहती है। हाल ही में अदा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो रैपर बादशाह के मशहूर गाने ‘करेजा करेजा…’ पर होट डांस मुवस करती नजर आ रही है।
इससे पहले अदा की एक और वीडियो काफी वायरल हुई थी जिसमें वो अपनी दादी के साथ डांस करती नजर आई थी। आपको बता दे कि अदा शर्मा ने साल 2008 में फिल्म मेकर विक्रम भट्ट की ‘1920’ फिल्म से डेब्यू किया था।
https://www.youtube.com/watch?v=WvJB6PlDC5g