भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने शुक्रवार को कहा कि किसानों के लिए लोन की छूट जैसे कदमों से कभी-भी “सबसे गरीब” किसान को फायदा नही होता बल्कि उन लोगो को होता है जिन किसानों के बड़े लोगों से अच्छे सम्बन्ध होते हैं। हाल ही में तीन राज्यों में जीती कांग्रेस पार्टी नो वादा किया है कि वो किसानों का लोन माफ करेगी। रघुराम राजन का कहना है कि इन राज्यों को कृषि ऋण छूट से इस वित्त वर्ष में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
राफेल डील: राहुल गांधी माफी मांगो- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में वित्तीय संस्थानों और बैंकों की मदद से छूट हासिल करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ में सहकारी विभाग द्वारा जारी एक दस्तावेज बैंक और वित्तीय समितियों को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दस्तावेज़ 30 नवंबर तक राज्य में कुल किसान ऋण का विवरण मांग रहा है।
हालाकि इस दस्तावेज की प्रामाणिकता को सत्यापित नहीं किया जा सकता लेकिन कांग्रेस के नेता इस बात पर अडिग हैं कि वो पार्टी चुनाव घोषणापत्र में अपने वादों को पूरा करने का इरादा रखती है। कहा जा रहा है कि नई सरकार के शपथ ग्रहण के 10 दिनों के भीतर ऐसा हो सकता है। राहुल गांधी ने भी कहा था कि यदि यह 10 दिनों में नहीं होता है तो वे मुख्यमंत्री को बदल देंगे।
छम्मा-छम्मा’ सॉन्ग का रीमिक्स लॉच, बोल्ड अवतार में दिखी एली अवराम