ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है। पहले टेस्ट मैच से पहले ही टीम इंडिया के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को चोट लग गयी थी जिस वजह से वह किसी भी टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं पाए। और अब पृथ्वी शॉ को बाकी मैचों से भी बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई ने सोमवार यानी आज ट्वीट कर जानकारी दी कि पृथ्वी शॉ की जगह मयंक अग्रवाल को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उधर, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे।
UPDATE: @hardikpandya7 and @mayankcricket added to #TeamIndia's Test squad. #AUSvIND
Details: https://t.co/rWndXYJ2eN pic.twitter.com/t20hXpwNBH
— BCCI (@BCCI) December 17, 2018
आपको बता दे कि पिछले महीने भारतीय टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे जिस वजह से वह एडिलेड और पर्थ टेस्ट नहीं खेल सके थे। उम्मीद की जा रही थी कि वो बॉक्सिंग डेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन वो अब भी ठीक नहीं हो पाए हैं।
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर काम पर लौटे