विधानसभा के चुनाव में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को जीत मिलने के बाद से ही वह अपने अलग तेवर है। कांग्रेस ने सरकार बनाते ही किसानों के कर्ज़ माफ़ कर दिए। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मीडिया ने सवाल जवाब करने के लिए घेरा तो उनकी पार्टी के ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी को ट्यूशन देते दिखे। अहमद पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल को बताया कि उन्हें मीडिया के सामने क्या-क्या बोलना है।
इसरो आज लॉच करेगा संचार उपग्रह जीसैट-7ए, काउंटडाउन हुआ शुरू
राहुल की ट्यूशन लेते समय की एक विडियो सामने आई है, जिसमे आप देख सकते है कि किस तरह राहुल को सिखाया जा रहा है कि उन्हें मीडिया के सामने क्या बोलना है। दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया खड़े हैं और मीडियावालों के सामने आने के बाद राहुल गांधी पीछे मुड़कर अहमद पटेल से यह समझने लगे कि उन्हें किसानों की कर्जमाफी पर क्या बोलना है? अहमद पटेल ने राहुल से कहा, ‘आई एग्री’। साथ ही वीडियो में यह साफ-साफ सुना जा सकता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, राहुल गांधी से यह कह रहे हैं कि, “जो मोदी नहीं कर पाए, वो मैं करके दिखा चुका हूं।
अपने बच्चे का नाम ”एडॉल्फ हिटलर” के नाम पर रखने वाले जोड़े को कोर्ट ने सजा सुनाई
इसी पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर से मंगलवार यानी कल एक वीडियो शेयर किया। साथ ही, ईरानी ने लिखा, ‘आजकल सपना दिखाने के लिए भी ट्यूशन लेनी पड़ती है ???’
आजकल सपना दिखाने के लिए भी ट्यूशन लेनी पड़ती है ??? pic.twitter.com/Z6ZL3MOQhq
— Smriti Z Irani (@smritiirani) December 18, 2018
