बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में हुई बुलंदशहर हिंसा को लेकर विवादित बयान दिया है। नसीरुद्दीन ने इस बयान की एक वीडियो जारी की है। इस वीडियो के जरिये नसीरुद्दीन कह रहे है कि आज के भारत में वो अपने बच्चों को लेकर बहुत डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का डर लगता है कि कहीं मेरे बच्चों को भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान? मेरे बच्चों के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा। क्योंकि मैंने मेरे बच्चों को मजहबी तालीम नहीं दी है। अच्छाई और बुराई का मजहब से कोई लेना-देना नहीं है।
इस वीडियो में नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा कि हाल ही में हमने देखा है कि एक पुलिस अधिकारी की मौत गाय की मौत से अधिक महत्व रखने लगी है। इतना ही नहीं, इन दिनों समाज में चारों तरफ जहर फैल गया है। मुझे इस बात की फिक्र होती है क्योंकि हालात जल्दी सुधरते मुझे नजर नहीं आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में उन लोगों के लिए पूर्ण दंड हो जो कानून अपने हाथों में लेते हैं।
नसीरुद्दीन के इस बयान पर सियासत भी गरमाई हुई है। आपको बता दे कि शिवसेना ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शिवसेना का कहना है कि नसीरुद्दीन शाह को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए।
https://www.youtube.com/watch?time_continue=102&v=Uh18VUfQJvA