गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में गुजरात की निलांशी पटेल ने अपने लंबे बालों की वजह से अपना नाम दर्ज कर लिया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने यूटयूब पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमे निलांशी पटेल अपने लंबे बालों के साथ दिख रही है। उनके बालों की लम्बाई 170.5 सेंटीमीटर यानी 5 फुट 7 इंच है। इन्ही लंबे बालों की बदौलत निलांशी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना पायी है।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के दौरान उन्होंने कहा, ‘ मेरे बाल बहुत बुरे कटे थे। इसलिए मैंने उसी वक़्त दोबारा बाल न कटवाने का फैसला लिया। जब मैंने ये फैसला लिया था तब मेरी उम्र छह साल थी, लेकिन मैंने तबसे आजतक बाल नहीं कटाये हैं।‘ आज दस साल पहले लिया फैसला नीलांशी को पहचान दिला रहा है। अब वो 16 साल की हो गयी है और दस साल से निलांशी ने अपना हेयरकट नहीं करवाया और उन्हें पता भी नहीं कि वो अपना हेयरकट कब करवाएंगी।
पीएम मोदी ने किया बोगीबील ब्रिज का उद्घाटन, देश का सबसे लंबा रेल-रोड ब्रिज