एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रमुख नवाज शरीफ अपने जेल के कमरे को खुद ही साफ करेंगे। पंजाब प्रांत की सरकार ने उन्हें ऐसा कैदी मुहैया कराने से इनकार कर दिया, जो उनकी अर्दली के तौर पर सेवा दे सके। अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की जेल की सजा काट रहे हैं। एक पूर्व प्रधानमंत्री होने के नाते, वह एक अर्दली सहित बेहतर सुविधाओं के हकदार हैं।
पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक शाहिद सलीम बेग ने बुधवार को कहा कि पंजाब सरकार ने फैसला किया कि वह श्री शरीफ को एक कैदी मुहैया नहीं करा सकती है जो उनके अर्दली के रूप में काम कर सकता है। जेल प्रमुख ने कहा कि श्री शरीफ का मामला बेहद संवेदनशील था और उन्हें जेल में अपने बैरक से बाहर नहीं जाने दिया जा सकता है। हालांकि, बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि श्री शरीफ को किसी भी सख्ती के लिए नहीं रखा गया है। उन्होंने बताया कि जेल मैनुअल के अनुसार बुजुर्ग कैदियों को उस गणना पर कुछ रियायतें देने की अनुमति दी थी।
फिल्म ‘कैबरे’ का 9 जनवरी को ZEE5 पर होगा डिजिटल प्रीमियर
