राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सांसद मधुकर कुकाड़े का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह एक स्कूल के कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के साथ मंच पर नाचते हुए नज़र आ रहे है। आपको बता दे कि मधुकर कुकाड़े महाराष्ट्र के भंडारा-गोंडिया संसदीय क्षेत्र से एनसीपी के सांसद है।
मधुकर कुकाड़े का यह वीडियो न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने जारी किया है, जिसमे मधुकर एक स्कूल कार्यक्रम के समय ‘आंख मारे और लड़की आंख मारे…!’ गाने पर छात्राओं के साथ थिरकते हुए दिख रहे है। इतना ही नहीं, मधुकर के साथ-साथ कैंपस में मौजूद अन्य छात्र-छात्राएं और दूसरे गेस्ट भी साथ-साथ थिरकने लगे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आरबीआई ने दी नई गाइडलाइन, ई-वॉलेट फ्रॉड से डरने की जरूरत नहीं
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्कूल के इस कार्यक्रम में ‘आंख मारे….’ गाने पर भंडारा गोंदिया से एनसीपी के सांसद मधुकर कुकड़े छात्राओं के साथ थिरक रहे हैं। पहले वह धीरे-धीरे अपनी जगह पर थिरकते हैं और कुछ देर में ही जोश में वह आगे बढ़ते हैं और छात्राओं के साथ कदमताल करते हुए और तेज थिरकना शुरू कर देते हैं।
#WATCH NCP MP from Bhandara-Gondiya Madhukar Kukade dances with students during a school function in Bhandara. #Maharashtra (5.1.19) pic.twitter.com/tCJJB9igxr
— ANI (@ANI) January 7, 2019