चमोली जिले में आए भूस्खलन के चलते ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग ब्लॉक हो गया है। बताया जा रहा है कि जोशीमठ के पास हाथीपहाड़ की चोटी से आए मलबे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग ब्लॉक हुआ है, जिसकी वजह से करीब 1400 तीर्थयात्री अलग-अलग जगहों पर फंस गए हैं।
सीमा सड़क संगठन के जवान मलबे को साफ करने में लगे हैं। राजमार्ग जोशीमठ और बद्रीनाथ के बीच विष्णुप्रयाग के समीप बंद है। अचानक हाथीपहाड़ से चट्टान खिसकनी शुरू हो गई, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर अलकनंदा नदी तक का बड़ा इलाका मलबे से भर गया।
https://www.youtube.com/watch?v=tuHcyPW1FLo
तीर्थयात्रियों के फंस जाने की बात की पुष्टि करते हुए चमोली की एसपी तृप्ति भट्ट ने कहा कि भूस्खलन के बाद गोविंदघाट पर करीब 1,183 तीर्थयात्रियों को रोका गया है, जबकि जोशीमठ में 900 और पांडुकेश्वर में करीब 450 तीर्थयात्री फंसे हैं। पास के होटलों, लॉज, गेस्ट हाउस और गुरुद्वारों में तीर्थयात्रियों को ठहराने की व्यव्स्था की गई है।
आपको बता दें कि राजमार्ग बंद होने से बद्रीनाथ दर्शन के लिए गए तीर्थयात्री बद्रीनाथ में ही रूक गए हैं, जबकि दर्शन के लिए आने वाले सैंकड़ों तीर्थयात्री जोशीमठ, पीपलकोटी और कर्णप्रयाग मे रूक कर सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।